जम्मू-कश्मीरः पुंछ सेक्टर में पाक की गोलीबारी में एक जवान शहीद, पत्नी ने भी तोड़ा दम
पाक कि ओर 82 मिमी और 120 मिमी मोर्टार के गोले दागे जा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की ओर से शनिवार सुबह से ही भारी गोलाबारी की जा रही है।
J&K: Ceasefire violation by Pakistan in Poonch sector,Indian Army retaliating
— ANI (@ANI_news) July 8, 2017
इसे भी पढ़ें:- बुरहान वानी की बरसी पर सेना पर आतंकी हमला, 5 घायल
पाक की ओर से पुंछ के चक्का दा बाघ और खरी करमाना में अंधाधुंध गोलीबारी की जा रही है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बता दें कि पाक कि ओर से की जा रही गोलीबारी में 2 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई है।
#UPDATE: Two of a family killed in ceasefire violation by Pakistan in J&K's Poonch. pic.twitter.com/7lXB6lx5G1
— ANI (@ANI_news) July 8, 2017
आपको बता दें कि पाक कि ओर 82 मिमी और 120 मिमी मोर्टार के गोले दागे जा रहे हैं। पाक सेना आर्मी पोस्ट और गांवों को निशाना बनाकर हमले कर रही है।
इसे भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रियों की बस में फटा सिलेंडर, 1 की मौत समेत 15 घायल
#WATCH: Ceasefire violation by Pakistan in J&K's Poonch, two civilians killed. pic.twitter.com/r6kC3uTbp2
— ANI (@ANI_news) July 8, 2017
गौरतलब है कि आज ही के दिन 8 मई, 2016 को घाटी में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल आतंकी बुरहान मारा गया था। उसकी मौत के बाद वहां हिंसा भड़क उठी थी और महीनों तक घाटी का माहौल खराब रहा था, जो अब तक जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App