जम्मू-कश्मीर: BSF जवान की हत्या, आतंकियों ने घर में घुसकर मारी गोली
इसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया जा रहा है ।

कुछ अज्ञात आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में एक बीएसएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है। ये घटना कश्मीर घाटी के बांदीपोरा इलाके में घटी है।
J&K: BSF constable Rameez Ahmad Parray, shot dead by terrorists in Bandipora's Hajin pic.twitter.com/v5B0RxPkJS
— ANI (@ANI) September 27, 2017
जानकारी के मुताबिक बांदीपोरा में रमीज अहमद नाम के एक बीएसएफ जवान के घर में अचानक कुछ आतंकियों ने घूस कर उन्हें गोली मार दी।
Three of Rameez Ahmad Parray’s family members also injured in firing by terrorists #BSF #JammuandKashmir
— ANI (@ANI) September 27, 2017
बताया जाता है कि आतंकियों ने रमीज अहमद को काफी नजदीक से गोली मारी थी। रमीज अहमद की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
रमीज अहमद छुट्टिया मानने के लिए अपने घर आए थे। आतंकियों द्वारा किये गए हमले में अहमद के कुछ परिजन भी घायल हो गए है। सभी घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन जानकार इसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बता रहे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App