जम्मू-कश्मीरः बांदीपुरा में दो आतंकी ढेर, सेना के दो जवान भी शहीद
सेना ने इलाके को चरों तरफ से घेर के सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 Oct 2017 8:07 AM GMT
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा सेक्टर में सेना और आतंकियों के बीच मंगलवार रात से चल रही मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार कर ढेर कर दिया है, वहीँ सेना के दो जवान भी शहीद हो गए हैं।
#FLASH: 2 Army men have lost their lives during encounter in Bandipora's Hajin (J&K). Total 2 terrorists gunned down. Ops continue. pic.twitter.com/TyXnekh7cc
— ANI (@ANI) October 11, 2017
#UPDATE: 2 terrorists gunned down during encounter in Hajin area of Bandipora (J&K). Operation underway.
— ANI (@ANI) October 11, 2017
सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ बांदीपुरा के हजिन इलाके चल रही है। सेना को आशंका है कि यहां तीन आंतकी छुपे हुए हैं। सेना ने इलाके को चरों तरफ से घेर के सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story