LoC: सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी
पाकिस्तानी सेना सुबह से ही पुंछ और बालाकोट में भारी गोलीबारी कर रही है।

जम्मू-कश्मीर के एलओसी में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकवादियों को मार गिराया है। जबकि सेना ने गुरेज सेक्टर में 4 आतंकवादियों को घेर लिया है।
इससे पहले आज सुबह 6 बजे से ही पुंछ और बालाकोट में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की जा रही है। मोर्टार के सेल पाक सेना के द्वारा दागे जा रहे हैं।
J&K: Mobile internet services suspended in Anantnag after 3 terrorists killed in an encounter b/w terrorists & security forces last night
— ANI (@ANI_news) July 18, 2017
इसे भी पढ़ें:- केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा, घाटी में आतंक के बस अब कुछ ही दिन बा
पाकिस्तान ने सोमवार शाम को भी सीजफायर तोड़ा था। पाक सेना आतंकियों की घुसपैठ कराने के फिराक में भारतीय सेना की पोस्ट पर लगातार गोलीबारी करती रही है।
सोमवार को ही भारतीय सेना ने अनंतनाग में आतंकवादियों से हुए मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। इसमें लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर जिबरान भी था।
इसे भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीरः जवान को ड्यूटी पर मोबाइल ले जाने से रोका, मेजर ने गंवाई जान
J&K:Schools&colleges to be closed in Anantnag district after 3 terrorists killed in an encounter b/w terrorists&security forces last night
— ANI (@ANI_news) July 18, 2017
सोमवार की रात आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ के बाद अनंतनाग जिला प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन स्कूल और कॉलेज समेत मोबाइल इंटरनेट सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है।
इसे भी पढ़ें:- कश्मीर की जंग लड़ने में पूरे देश को देना होगा साथ: महबूबा मुफ्ती
J&K:Army foils infiltration bid along LoC in Gurez in Bandipora, 2 terrorists killed; 2-3 terrorists believed to trapped, encounter underway pic.twitter.com/gawnRf1Lrn
— ANI (@ANI_news) July 18, 2017
गौरतलब है कि सोमवार को पाकिस्तान की ओर से उरी सेक्टर में की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। वहीं एक स्थानीय बच्ची की भी गोली लगने से मौत हो गई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App