कश्मीर घाटी में कर्फ्यू की वजह से रुकी अमरनाथ यात्रा
दक्षिण कश्मीर में हिमालय स्थित 3880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा मंदिर में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या एक लाख के पार हो चुकी है।

कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जम्मू से आज अमरनाथ यात्रा निलंबित कर दी गई है।
आतंकी बुरहान वानी की मौत की पहली बरसी पर घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है। अधिकारियों ने कश्मीर के त्राल समेत तीन शहरों में कर्फ्यू लगाया है और घाटी के बाकी हिस्सों में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से इस यात्रा को निलंबित कर दिया गया है।'
सुरक्षा संबंधी किसी भी चुनौती से निपटने के लिए समूचे कश्मीर में काफी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
दर्शनार्थियों की संख्या पहुंची सवा लाख
दक्षिण कश्मीर में हिमालय स्थित 3880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा मंदिर में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या एक लाख के पार हो चुकी है।
इस साल अब तक 1.15 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुके हैं। हालांकि, यह यात्रा बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों से जारी है। पूरे 40 दिन तक चलने वाली इस यात्रा का शुभारंभ 28 जून को हुआ था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App