सेना की हिट लिस्ट में टॉप पर था दुजाना, अब हैं इन 11 की बारी
लश्कर कमांडर अबु दुजाना पर 10 लाख रुपये का इनाम था।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के हारकीपोरा गांव में सुरक्षाबलों और लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में भारतीत सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा का चीफ अबु दुजाना को एनकाउंटर में मार गिराया है।
WATCH: Army and J&K Police brief media after pulwama encounter #AbuDujana https://t.co/toUjvxUqHi
— ANI (@ANI_news) August 1, 2017
इससे पहले भारतीय सुरक्षाबलों ने मोस्ट वांटेड आतंकी और लश्कर कमांडर बुरहान वानी और सब्जार भट्ट को भी एनकाउंटर में मार गिराया था।
#WATCH Encounter between security forces & terrorists in J&K's Pulwama (Visuals deferred) pic.twitter.com/WH7kUrem94
— ANI (@ANI_news) August 1, 2017
इसे भी पढ़ेंः- गिलानी के करीबी बहल ने लगाई भारत की सुरक्षा में सेंध, पाक से साझा की खुफिया जानकारी
बता दें कि इंडियन आर्मी ने पिछले दिनों ने 12 आतंकियों की एक लिस्ट जारी की थी, सूची में अबु दुजाना समेत कई खुंखार आतंकियों के नाम शामिल थे, उनमें से सेना ने आज अबु दुजाना को मार गिराया है। अब इस सूची में 11 और आतंकियों के नाम बचे हैं।
मोबाइल फोन की वजह से मारा गया अबु दुजाना
आपको बता दें कि अबु दुजाना को सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया है। लेकिन दुजाना के मारे जाने में उसके मोबाइल फोन का अहम योगदान है। बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने दुजाना को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन वह भागने में सफल रहा था लेकिन उसका मोबाइल फोन गिर गया था। सेना ने उसके मोबाइल फोन से उसके कॉन्टैक्ट और उनकी ट्रैकिंग से मंगलवार को पुलवामा के बाकरीपोरा में उसे घेर कर एनकाउंटर में मार गिराया।
इसे भी पढ़ेंः- बुरहान वानी के बाद दूसरा सबसे बड़ा आतंकी अबु दुजाना ढेर, सेना 5 साल से थी इसकी तलाश में
घाटी में आर्मी का 'ऑपरेशन ऑलआउट' जारी
घाटी में आतंकियों के सफाया करने के लिए इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन ऑलआउट चला रखा है। सेना ने आतंकियों की एक सूची तैयार की है, जिसके आधार पर घाटी में अभियान चलाया जा रहा है और आतंकियों को खोज कर एनकाउंटर में मार गिराया जा रहा है।
सुरक्षाबलों पर किया गया पथराव
लश्कर कमांडर अबु दुजाना के मारे जाने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने भारतीय सुरक्षाबलों औप जम्मू-कश्मीर पुलिस के ऊपर पथराव किया गया है। वहीं सेना ने एनकाउंटर के बाद घाटी में तत्काल प्रभाव से इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई है।
गौरतलब है कि अबु दुजाना कश्मीर में लश्कर का कमांडर था और आतंकी कासिम की मौत के बाद कश्मीर में लश्कर का कमांडर बना था। वह पिछले 7 साल से कश्मीर में सक्रिय था। अबु दुजाना पर 10 लाख रुपये का इनाम था।
देखें 11 आतंकियों की पूरी लिस्टः-
1. मोहम्मद यासीन इट्टू उर्फ मंसूर- बड़गाम में दिसम्बर 2015 से सक्रिय कैटेगरी- ए प्लस
2. अल्ताफअहमद डार- कुलगाम में 2006 से सक्रिय, कैटेगरी ए डबल प्लस
3. बसीर अहमद- अनंतनाग में अक्टूबर 2015 से सक्रिय, कैटेगरी ए डबल प्लस
4. अबू दुजाना- दक्षिण कश्मीर में 2014 से एक्टिव, कैटेगरी ए डबल प्लस
5. जाकिर राशिद- दक्षिण कश्मीर में जुलाई 2013 से सक्रिय, ए डबल प्लस
6. जीनत- शोपियां मेंलश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नवंबर 2015 से सक्रिय
7. जुनैद अहमद- कुलगाम में जून 2015 से सक्रिय, ए प्लस
8. रियाज अहमद नायकू- पुलवामा निवासी 2012 से सक्रिय, कैटेगरी ए डबल प्लस
9. अबू हमास- पाकिस्तान निवासी 2016 से सक्रिय, कैटेगरी ए डबल प्लस
10. शौकत टॉक- पुलवामा में 2011 से सक्रिय, कैटेगरी ए डबल प्लस
11. वसीम अहमद- बुरहान वानी ग्रुप का जीवित सदस्यशोपियां में 2014 से सक्रिय, कैटेगरी ए डबल प्लस
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App