कश्मीर में आतंकी हमला, लश्कर ने ली जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में एक सब इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसवाले शहीद हो गए।

जम्मू और कश्मीर के कुलगाम के अलावा अन्य जिलों में हुए आतंकी हमलों में कम से कम 6 जवान शहीद हो गए। वहीं इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैय्यबा का कमांडर जुनैद मट्टू भी ढेर हो गया।
#UPDATE Bijbehara Encounter: Security forces recovered dead bodies of terrorists Junaid Mattu & Nisar Ahmed. 2 AK 47, 6 magazines recovered pic.twitter.com/3df47dtgo5
— ANI (@ANI_news) June 17, 2017
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में एक सब इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसवाले शहीद हो गए। आतंकियों ने शहीदों के शवों को भी क्षत-विक्षत कर दिया।
हालांकि, डीजीपी ने जवानों के शवों को क्षत-विक्षत किये जाने की खबर को खारिज किया है। तो वहीं दसरी तरफ पुलिस का कहा कि 10-15 हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पुलिस दल पर हमला किया।
#UPDATE Bijbehara Encounter: Security forces recovered dead bodies of terrorists Junaid Mattu & Nisar Ahmed. 2 AK 47, 6 magazines recovered pic.twitter.com/3df47dtgo5
— ANI (@ANI_news) June 17, 2017
इस दल की अगुवाई एसएचओ फिरोज अहमद डार कर रहे थे। यह घटना ताजीवारा के पास हुई। आतंकवादियों ने उनके हथियार भी लूट लिए। सुरक्षा बलों द्वारा दक्षिण कश्मीर के अरवानी गांव में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के मारे जाने के कुछ ही घंटे बाद यह हमला हुआ।
इस बीच, नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से हुए सीजफायर वॉयलेशन में एक आर्मी का एक जवान बख्तावर सिंह शहीद हो गया। वहीं, गुरुवार को आतंकियों के दो अलग-अलग हमले में पुलिस के 2 जवान शहीद हो गए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App