जम्मू-कश्मीर: बांदीपुरा में सेना पर आतंकी हमला
सेना ने किसी भी संभावित हमलों से निपटने के लिए 20 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की है।

हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा सेक्टर के हाजिन इलाके में शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे सेना पर किए गए आतंकी हमले में सेना के 5 जवान घायल हो गए हैं।
आतंकी हमले के बाद सेना आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। आतंकियों ने एम्बुश लगाकर पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया है।
J&K: Two army jawans injured in a terror attack in Hajin area of Bandipora. More detail awaited
— ANI (@ANI_news) July 8, 2017
आपको बता दें कि आज हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी की बरसी है जिसके चलते घाटी में सुरक्षा चौकसी और बढ़ा दी गई है। शहर की तरफ जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ेंः- जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रियों की बस में फटा सिलेंडर, 1 की मौत समेत 15 घायल
सेना ने हालात को देखते हुए किसी भी संभावित हमले से निपटने के लिए घाटी में 20 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। सेना ने पुलवामा, कुलगाम, शोपियां व अनंतनाग और त्राल में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है।
इसे भी पढ़ेंः- जी20 सम्मेलन में बोले पीएम मोदी. लश्कर-जैश और आईएस का चेहरा एक, ये है एक्शन प्लान
वहीं अमरनाथ यात्रा को गए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी जरूरी कदम उठाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, अलगाववादियों और आतंकी संगठनों ने इस दिन कार्यक्रम के आयोजन का फैसला किया है।
गौरतलब है कि आज के दिन 8 जुलाई 2016 को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को सेना ने मार गिराया था। वानी की मौत के बाद घाटी में शुरू हुआ हिंसा अब तक जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App