जम्मू-कश्मीर: लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार, गोला बारूद का जखीरा बरामद
आतंकी कश्मीर घाटी में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आतंकी कश्मीर के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
जम्मू कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने बताया कि इनमे से दो आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं और एक आतंकी का ताल्लुक हिजबुल मुजाहिद्दीन से है।
J&K: One of three terrorists apprehended by security forces in Kashmir pic.twitter.com/2yUavaQGL9
— ANI (@ANI) October 16, 2017
मुनीर खान ने आगे बताया कि इनमे से एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने पकड़ा है जबकि दो आतंकियों को जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पकडे गए इन आतंकियों में से दो आतंकी कश्मीर में पिछले दिनों हुई बैक लूट में भी शामिल रहे है। पुलिस ने आतंकियों से गोला- बारूद का बड़ा जखीरा भी बरामद किया है।
सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी कश्मीर घाटी में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App