जम्मू-कश्मीर में लापता युवक का शव बरामद, दो गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 25 वर्षीय एक व्यक्ति का शव जमीन खोदकर बरामद किया गया। उसका रविवार को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के बताए अनुसार मोघला गांव के निवासी सतबीर सिंह का शव बरामद किया गया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 Nov 2018 3:34 PM GMT
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में 25 वर्षीय एक व्यक्ति का शव जमीन खोदकर बरामद किया गया। उसका रविवार को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के बताए अनुसार मोघला गांव के निवासी सतबीर सिंह का शव बरामद किया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सतबीर के भाई सहदेव सिंह ने शिकायत में पड़ोसी चैन सिंह पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि आरोपी को कलाकोटे तहसील के दूरदराज गांव बधोग से गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें - बडगाम / ऑपरेशन ऑल आउट के दौरान पत्रकार बुखारी की हत्या में शामिल लश्कर आतंकी नवीद जट ढेर, डीजीपी ने की PC
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान चैन ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले सतबीर से हुई कहासुनी के बाद उसने उसकी (सतबीर की) हत्या करने का फैसला किया था। चैन ने पुलिस को बताया कि उसने और उसकी पत्नी ने सतबीर की हत्या कर उसका शव उनके घर के पास खेत में दफना दिया। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को जमीन से खोदकर बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए सतबीर का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया। चैन की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 302 और 34 के तहत आरोप तय किए गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story