जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, रेडियो-सिलेंडर समेत ये सामान जब्त
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मुठभेड़ ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की ठिकानों से खाने बनाने का सामान बरामद हुआ है।

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मुठभेड़ ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के ठिकानों से खाने बनाने का सामान बरामद हुआ है।
बरामद किए गए सामानों में गैस सिलेंडर,रेडियो और कुछ बर्तन हैं। बता दें कि यह सभी आतंकी त्राल के वन क्षेत्र लाम गांव में छिपे थे। आतंवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया था जबकि दो जवान शहीद हो गए थे।
Visuals of the hideout in which 4 terrorists were killed yesterday in Laam village of Tral #jammukashmir pic.twitter.com/Xy24cKqGlj
— ANI (@ANI) April 25, 2018
यह भी पढ़ें- मायावती ने CM योगी का दलितों के घर खाना खाने को बताया ड्रामा, कहा- चुनाव आते ही जाते हैं फोटो खिंचवाने
पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से एक अभियान शुरू किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App