VIDEO: श्रीनगर की जामिया मस्जिद में नकाबपोश संदिग्धों ने लहराए IS के झंडे
जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की जामिया मस्जिद में कुछ नकाबपोश संदिग्धों ने इस्लामिक स्टेट के झंडे लहराए हैं।

जम्मू और कश्मीर में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के झंडे लहराने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की जामिया मस्जिद में कुछ नकाबपोश संदिग्धों ने इस्लामिक स्टेट के झंडे लहराए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस्लामिक स्टेट के झंडे लहराने इस वाली इस जामिया मस्जिद में अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुक अक्सर तकरीर करते रहे हैं। खबरों के मुताबिक शुक्रवार रात आईएस के कुछ समर्थकों ने श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में मौजूद जामिया मस्जिद में घूसे और आई से झंडे को लहराने शुरू कर दिए साथ ही देश विरोधी नारेबाजी भी की।
This is the most significant and disturbing event of 2018 wrt #Kashmir.
— Khalid Shah (@khalidbshah) December 29, 2018
Location: Pulpit of Jamia Masjid, Srinagar. pic.twitter.com/HNR2LOuSrz
इस दौरान मस्जिद में मौजूद आम लोगों के बीच दहशत का मौहल बन गया। कुछ लोग विरोध भी कर रहे थे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर जांच एजेंसियों ने इस घाटना की जांच शुरू कर दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App