जम्मू-कश्मीर: यूपीएससी 2015 टॉपर टीना डाबी ने अतहर खान से रचाई शादी, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
यूपीएससी 2015 की टॉपर टीना डाबी और इस पेपर में रनरअप रहे कश्मीरी युवक अतहर आमिर उल शफी खान से शादी कर ली है। भले ही अतहरय यूपीएससी में टॉप रैंक हासिल नहीं कर पाए हो, मगर टीना का दिल जीतने में कामयाब रहे है।

यूपीएससी 2015 की टॉपर टीना डाबी और इस पेपर में रनरअप रहे कश्मीरी युवक अतहर आमिर उल शफी खान से शादी कर ली है। भले ही अतहरय यूपीएससी में टॉप रैंक हासिल नहीं कर पाए हो, मगर टीना का दिल जीतने में कामयाब रहे है।
बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्लब में इस प्रेमी जोड़े ने इस्लामिक और कश्मीरी रिती रिवाज़ो के साथ शादी कर ली है।
सूत्रों के मुताबिक, टीना डाबी अपने माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों के साथ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्लब पहुंची थी। तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद टीना और अतहर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में शादी कर ली है।
शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में अतहर के गांव देवेपोरा मट्टन की ओर चला गया।
ये भी पढ़े: कर्नाटक विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की 72 उम्मीदवारों की पहली सूची, इन नामों को मिली तरजीह
वहीं दूसरी तरफ अलग धर्म होने के कारण में इस शादी को लेकर हिंदू महासभा अपनी नाराजगी जाहिर की है। हिंदू महासभा के प्रमुख मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा था कि आईएएस टॉपर टीना डाबी का अतहर शफी खान से विवाह करने का फैसला भारत में चल रहे लव जिहाद का हिस्सा है।
इस पर टीना ने कहा था कि एक स्वतंत्र सोच रखने वाली महिला होना कोई अपराध नहीं है और मेरे पास पूरा अधिकार है कि मैं किसी भी चीज को चुन सकती है। उन्होंने आगे कहा था कि आमिर और मैं एक-दूसरे को पसंद करते है और हम काफी खुश है।
ये भी पढ़े: राष्ट्रपति कोविंद को गुयाना में मिला 'सर्वोच्च नागरिक सम्मान', सम्मान मिलने के बाद कही ये बड़ी बात
बता दें कि 11 मई 2015 में टीना दिल्ली के पर्सनल एंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के एक कार्यक्रम में अतहर से मिली थी, जिसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
इस के बाद इन दोनों ने एक-दूसरे को तीन साल तक डेट किया और बाद में शादी कर ली है। जब दोनों ने शादी का प्लान किया था, तब एक बार टीना डाबी ने कहा था कि उसके लिए पहली नजर में प्यार हो गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App