जम्मू-कश्मीर: बांदिपुरा में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो आंतकी ढेर
कश्मीर के बांदीपोरा सेक्टर में रविवार सुबह सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 29 Oct 2017 10:53 AM GMT
जम्मू-कश्मीर सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों की घुसपैठ हो रही है। इस बीच कश्मीर के बांदीपोरा सेक्टर में रविवार सुबह सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
इस मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है। दोनों आतंकी लश्कर ए तैएबा के थे और पाकिस्तानी नागरिक बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने सुबह जिले के हाजिन इलाके के मीर मोहल्ला गांव की घेराबंदी कर दी थी।
#UPDATE J&K: Two terrorists killed in an encounter with security forces in Bandipora's Hajin; firing stopped, heavy stone pelting underway. pic.twitter.com/ix7WNB4jrq
— ANI (@ANI) October 29, 2017
जवाबी कार्रवाई में आतंकियों में से एक की पहचान अली भाई के रूप में हुई है। मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टेबल शहीद हो गए हैं। शहीद पुलिसकर्मी का नाम जहीर अहमद है। हाजिन के मीर मोहल्ला में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन अब खत्म हो गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story