जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, आईजीपी बोले- परिजनों को सौंपे शव
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आंतकियों को मार गिराया है। दोनों के बीच कई घंटों फायरिंग हुई।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आंतकियों को मार गिराया है। दोनों के बीच कई घंटों फायरिंग हुई।
बता दें कि सोमवार हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। दोनों ही आतंकी शोपियां जिले के रहने वाले हैं। एक का नाम शायर अहम भट और दूसरे को शाकिर अहमद वगाय बताया जा रहा है।
Jammu & Kashmir: Two terrorists have been neutralised in an encounter between terrorists and security forces which broke out earlier this morning, in Awneera area of Shopian district. Search operation is underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/9pQIc4n3N4
— ANI (@ANI) June 11, 2019
ये घटना शोपियां जिले के अवनीरा इलाके की है। जहां सीआरपीएफ, एसओजी जैनापोरा, राष्ट्रीय राइफल्स और स्थानीय पुलिस ने पहले पूरे इलाके की घेरा बंदी कीर और सर्च ऑपरेशन चलाया।
जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस के मुताबिक, पहले जवानों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए चेतावनी दी। उसके लिए हवा में फायरिंग की गई। लेकिन दूसरी तरफ से आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
IGP Kashmir SP Pani on today's Shopian (J&K) encounter: 2 terrorists were neutralized, their bodies have been handed over to their families. It was a clean operation, there was no collateral damage. Final search is over, arms&ammunition recovered, case registered & probe underway pic.twitter.com/ROePdx0pPd
— ANI (@ANI) June 11, 2019
शोपियां में मुठभेड़ के बाद कश्मीर आईजीपी एसपी पानी ने कहा कि 2 आतंकवादी को मार गिराया है। उनके शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। यह एक साफ संचालन था, कोई संपार्श्विक क्षति नहीं थी। फिलहाल सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है। आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App