जम्मू-कश्मीर/ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तीन जवान घायल
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। इनमें 14 साल का आतंकी मुदासिर भी शामिल है। हालांकि, अभी इनकी लाश नहीं मिली है। वहीं, सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हैं, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 Dec 2018 4:10 AM GMT
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। इनमें 14 साल का आतंकी मुदासिर भी शामिल है। हालांकि, अभी इनकी लाश नहीं मिली है। वहीं, सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हैं, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्रीनगर के मजगुंड में अर्धसैनिक बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन आतंकियों की घेराबंदी की थी। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों की ओर से सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की गई।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को मजगुंड में सीआरपीएफ और कश्मीर पुलिस कासो (कासो) के तहत सघन तलाशी अभियान चला रही थी। इस दौरान दो से तीन आतंकी फंस गए और सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने लगे। सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी फायरिंग की गई। इस फायरिंग में 14 का आतंकी मुदासिर और एक अन्य आतंकी मारे गए है।
कुछ महीने पहले मुदासिर अपने घर हाजिन बांदीपोरा से गायब हो गया था। पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए उसका फोटो वायरल हो रहा था। घाटी में सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक 225 आतंकी मार गिराए हैं।
सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बताया कि घाटी के स्थानीय लोग सेना की मदद कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि जवान बड़ी संख्या में आतंकियों को मार गिराने में कामयाब हुए हैं। 2017 में सेना ने 213 जबकि 2016 में 150 आतंकी ढेर किए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story