J&K : जम्मू-कश्मीर में हिजबुल के दो आतंकी ढेर, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। दक्षिण कश्मीर के डीआईजी अतुल कुमार गोयल ने बताया कि सेना के जवानों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। दक्षिण कश्मीर के डीआईजी अतुल कुमार गोयल ने बताया कि सेना के जवानों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों की पहचान शोपियां के ज़ाहिद मंटू और कुलगाम के इरफ़ान अहमद भट के रूप में की गई है। दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं। शवों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए।
DIG South Kashmir Atul Kumar Goel on Kulgam encounter: 2 terrorists were neutralised. They have been identified as Zahid Mantoo of Shopian & Irfan Ahmad Bhat of Kulgam. Both belong to Hizbul Mujahideen. Huge quantity of arms, ammunition & explosives were recovered from the bodies pic.twitter.com/75wWhD6qzC
— ANI (@ANI) May 22, 2019
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी शोपियां जिले के यारवान इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें आतंकी बच निकले थे। वहीं आज सेना के प्रशिक्षण में ब्लास्ट हो गया जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था वहीं कई अन्य को मामूली चोटें आई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App