श्रीनगर में आतंकियों ने की खुलेआम फायरिंग,नेशनल कॉन्फ्रेंस के 2 कार्यकर्ताओं की मौत
चुनाव से दो दिन पहले श्रीनगर में नैशनल कॉन्फ्रेंस के तीन कार्यकर्ताओं पर आतंकी हमला हुआ है। जिसमें दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर में दो दिन बाद पंचायत चुनाव के मतदान के लिए होने जा रहे हैं। चुनाव से दो दिन पहले श्रीनगर में नैशनल कॉन्फ्रेंस के तीन कार्यकर्ताओं पर आतंकी हमला हुआ है।
इस हमला में दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में घायल हुए कार्यकर्ता को इलाज के लिए अस्पताल में भार्ती कराया गया है।
श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल ने इस घटना की पुष्टी की है। उन्होंने कहा कि हमले में मारे गए दोनों शख्स राजनीतिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते थे।
यह भी पढ़ें- IRCTC घोटाला: लालू नहीं पहुंचे कोर्ट, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को मिली जमानत
इस मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने खुलेआम फायरिंग करते हुए निहत्थे कार्यकर्ताओं को अपना निशाना बनाया है। यह घटना श्रीनगर के करफली मोहल्ले की बताई जा रही है।
हमलावरों को पकड़ने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App