जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा शुरू, 5 अगस्त से थी स्थगित
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 और 35ए को निरस्त करने के बाद पांच अगस्त को कश्मीर में ट्रेन सेवा को स्थगित कर दिया गया था।

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा आज फिर से शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 और 35ए को निरस्त करने के बाद पांच अगस्त को कश्मीर में ट्रेन सेवा को स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद आज श्रीनगर और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा शुरू हो गई है।
Jammu and Kashmir: Train service between Srinagar and Banihal has resumed today. The train service in Kashmir was suspended on August 5 following the abrogation of Article 370 and 35A. pic.twitter.com/bktEBlPF4m
— ANI (@ANI) November 18, 2019
काफी संख्या में लोग जुटे
बता दें कि इससे पहले रविवार को ट्रेन का ट्रायल हुआ था। इस दौरान बनिहाल रेलवे स्टेशन के बाहर काफी संख्या में लोग जुटे थे। मिली जानकारी के मुताबिक आज से श्रीनगर-बारामुला और श्रीनगर-बनिहाल के बीच सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक दो जोड़ी ट्रेन चलेंगी।
दक्षिणी कश्मीर के लोगों ने रेल प्रबंधन के इस फैसले का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि रेल सेवा शुरू होने से उन्हें बड़ी राहत मिली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App