जम्मू-कश्मीर/ सुरक्षाबलों ने IPS अफसर के भाई समेत 3 आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी का भाई भी था।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 23 Jan 2019 12:29 AM GMT
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी का भाई भी था।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में द्रग्गुड गांव का शमसुल मेंगनू भी शामिल है। शमसुल मेंगनू, 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी इनामुल हक मेंगनू का छोटा भाई है। हक अभी पूर्वोत्तर भारत में तैनात हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने हेफ इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। अधिकारी ने बताया कि सात घंटे तक चले मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। मुठभेड़ के दौरान चार पत्रकारों को छर्रे लगे हैं। विभिन्न पत्रकार संगठनों और कांग्रेस तथा पीडीपी सहित राजनीतिक दलों ने पत्रकारों पर ‘हमले' की निंदा की है। कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष जी ए मीर ने कहा, ‘फोटो पत्रकारों पर हमले अस्वीकार्य और निंदनीय हैं।
नागरिकों से झड़प
मुठभेड़ स्थल के पास बीते चार घंटों में नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई है। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों के प्रयास को नाकाम करने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और पेलेट गन का इस्तेमाल किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story