आतंकियों ने अगवा किए पुलिसकर्मियों के तीन रिश्तेदारों को छोड़ा: एस पी वैद
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने 24 घंटे के अंदर पुलिसकर्मियों के अगवा किए आठ परिजनों में से तीन लोगों को छोड़ दिया है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने 24 घंटे के अंदर पुलिसकर्मियों के अगवा किए आठ परिजनों में से तीन लोगों को छोड़ दिया है। डीजीपी शेष पॉल वैद ने इस बात की जनाकारी दी है।
डीजीपी ने कहा कि आतंकवादियों ने अगवा किए गए पुलिसकर्मियों के तीन रिश्तेदारों को आतंकियों ने रिहा कर दिया है, जिनमें दो को कुलगाम से और एक को पुलवामा से रिहा किया गया है।
Three abducted relatives of police personnel have been released by terrorists- two from Kulgam and one from Pulwama have been released: Shesh Paul Vaid, J&K DGP (file pic) pic.twitter.com/Oo7QAMK1zC
— ANI (@ANI) August 31, 2018
आनकारी के लिए आपको बता दें कि इन आतंकियों ने ऐसे पुलिसकर्मियों के परिजनों का अगवा किया था जो कश्मीर घाटी में इनके खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां ने पुलिसकर्मियों के अपहरण की सूचना मिलने के बाद से ही तलाश शुरू कर दी थी।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों के परिजनों के अपहरण पर गृह मंत्रालय ने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ घाटी में चल रहे ऑपरेशन से आतंकी बौखलाहट में है इसलिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App