J&K: पुलवामा में PDP विधायक के निवास पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, इलाके में मची अफरातफरी
रमजान के पाक महीने में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को पीडीपी विधायक के निवास पर आतंवादियों ने ग्रेनेड फेंक कर हमला कर किया है।

रमजान के पाक महीने में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को पीडीपी विधायक के निवास पर आतंवादियों ने ग्रेनेड फेंक कर हमला कर किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में पीडीपी विधायक मुस्ताक शाह के निवास पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक दिया, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ। धमाके से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।
आतंवादियों द्वारा किए हमले में किसी भी तरह के आहत होने की खबर नहीं हैं। फिलहाल अधिक जानकारी का इंतजार है।
Jammu & Kashmir: Terrorists lobbed grenade on the house of PDP MLA Mushtaq Shah in Tral area of Pulwama district. The grenade exploded in the lawn and there was no loss of life or injury reported, more details awaited.
— ANI (@ANI) June 1, 2018
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 25 अप्रैल को जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक 'पीडीपी' पार्टी के पूर्व नेता गुलाम नबी पटेल की कार पर आतंबादियों ने हमला कर दिया था। आतंकियों की गोलीबारी में गुलाम नबी पटेल की मौत हो गई थी, और उनके दो अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
बता दें कि पीडीपी के पूर्व नेता गुलाम नबी पटेल यदर से पुलवामा आ रहा थे इसी बीच राजपोरा में उनकी कार पर कुछ आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App