जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने आतंकियो को किया ढेर, मुठभेड़ खत्म
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुबह तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुबह तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलवामा जिले में अवंतीपुरा के पंजगाम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रात लगभग 2 मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
Jammu and Kashmir: One more terrorist has been killed in the encounter that had broken out between terrorists & security forces at 2:10 am, today, in Panzgam village of Awantipora, Pulwama. Total three terrorists eliminated. Weapons and warlike stores recovered. Operation over. pic.twitter.com/Nq8kxujG7J
— ANI (@ANI) May 18, 2019
J&K: Visuals from Panzgam village in Awantipora where an encounter had broken out between terrorists & troops of 130 Battalion CRPF, 55 RR and Special Operations Group (SOG) earlier this morning. One terrorist has been neutralised. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/jKruNbpW66
— ANI (@ANI) May 18, 2019
जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने ओपन फायरिंग शुरू कर दी थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया। 130 बटालियन सीआरपीएफ, 55 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) के जवानों ने आतंकवादी को मार गिराया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App