जम्मू: बांदीपोरा में सेना कैंप के बाहर सर्च ऑपरेशन जारी, रात में हुआ आतंकी हमला
रमजान के पाक महीने में जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग और आंतकी हमले लगातार किए जा रहे हैं। बीती रात बांदीपोरा में सेना की पोस्ट पर आतंकियों ने हमला किया।

रमजान के पाक महीने में जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग और आंतकी हमले लगातार किए जा रहे हैं। बीती रात बांदीपोरा में सेना की पोस्ट पर आतंकियों ने हमला किया। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
#JammuAndKashmir: Latest visuals from Bandipora's Hajin, where Terrorists attacked an Army post yesterday. 4-6 terrorists came from two sides of the camp of 13 Rashtriya Rifles & Hajin police station and fired around 8 UBGls towards Army & police. pic.twitter.com/0Uxli82y2B
— ANI (@ANI) June 6, 2018
मीडिया रिपोर्ट के के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में बांदीपोरा में आर्मी कैंप के बाहर बनी पोस्ट पर आतंकियों ने हमला किया। फ्रंट गेट से तीन हमलावर आए थे और पीछे के गेट से दो आतंकी आए थे।
बीती रात तैनात 13 राष्ट्रीय राइफल्स की एक कंपनी पर किया गया। 4 और 5 आतंकियों ने दो तरफ से हमला कर अंजाम दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App