- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान जैश का आतंकी ढेर
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण हुआ कम, लोधी रोड में 217 रिकॉर्ड हुआ AQI
- भारत ने अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
- Breaking: गोवा में MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
- महाराष्ट्र: राफेल पर राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर मुंबई में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
- Ayodhya Verdict Live: 15 दिनों के अंदर होगी सुन्नी बोर्ड की बैठक, रामलला के मुख्य पुजारी के घर की सुरक्षा बढ़ी
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, जानें आज कितना है AQI
- भीमा कोरेगांव विवाद: पुणे कोर्ट से सभी आरोपियों को दिया बड़ा झटका, जमानत याचिका की खारिज
- महाराष्ट्र: मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता ने लगाए पोस्टर, लिखा- 'मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री'
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI में आई थोड़ी सी गिरावट
कश्मीर में पुलिस का खबरी हुआ करता था ट्रक ड्राइवर नेंगरू, बन चुका है पीओके में जैश का पोस्टर बॉय
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) का निवासी आशिक अहमद नेंगरू (Ashik Ahmed Nengru) पहले ट्रक ड्राइवर था। वह जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के लिए खबरी के तौर पर भी काम करता था। लेकिन आज उसका नाम खूंखार आतंकवादियों (Terrorist) की सूची में शामिल है। पंजाब में ड्रोन (Drone) से हथियार भेजने में भी उसका ही हाथ था।

पैसों के लालच में कुछ लोग इस कदर अंधे हो जाते हैं कि वह पैसों के लिए अपने देश के साथ भी गद्दारी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) निवासी आशिक अहमद नेंगरू (Ashik Ahmed Nengru) के साथ हुआ। ट्रक ड्राइवर नेंगरू कभी पुलिस का खबरी (Police Informer) हुआ करता था, आज पीओके (POK) में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-E-Mohammed) का पोस्टर बॉय बन चुका है। नेंगरू का नाम सबसे खूंखार आतंकवादियों (Terrorist) में गिना जाता है।
आशिक अहमद नेंगरू की पुलवामा अलगाववादियों के बीच अच्छी पैठ थी। उनके जरिए वह हिजबुल (Hizbul) के संपर्क में आया। वहां से उसे पुलवामा में भारतीय सेना पर पत्थरबाजी का जिम्मा सौंपा गया। पत्थरबाजी और नारेबाजी जैसी भारत विरोधी गतिविधियों के बदले में उसे कुछ पैसा दिया जाता था। लेकिन उसका लालच बढ़ता गया और वह आईएसआई (ISI) के संपर्क में आ गया। जिसके कहने पर उसने हथियारों की तस्करी और आतंकवादियों की सहायता करना शुरू किया। बाद में नेंगरू जैश-ए-मोहम्मद में शामिल होकर पीओके चला गया।
नेंगूर पीओके से भारतीय सीमा में हथियार नशे के पदार्थ और पाकिस्तान में ट्रेन किए गए 40 से अधिक आतंकवादियों को ला चुका है। खुफीया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक नेंगरू भारत में किसी बड़े हमले की योजना बना रहा है। आर्टिकल 370 हटने के बाद इस प्रकार की कई खुफीया जानकारी मिली हैं। नेंगरू ने पिछले महीने आईएसआई के कहने पर पंजाब में ड्रोन (Drone) के जरिए हथियार भेजे थे। नेंगरू ने जिन आतंकियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ कराई थी, उन्हें दबोचने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने ऑपरेशन भी चलाया था।
खुफीया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार नेंगरू का भाई मोहम्मद अब्बास भी जैश का आतंकी था। कुछ सालों पहले सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में उसे मार गिराया था। पिछले वर्ष नेंगरू के भाई रियाद को भी तीन आतंकवादियों को कश्मीर में घुसपैठ कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। रियाद भी जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करता था।