जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में तहरीक-उल-मुजाहिदीन का आतंकी शौकत भट मारा गया
जम्मू-कश्मीर में को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा में तहरीक-उल-मुजाहिदीन के एक आतंकी को मार गिराया है।

जम्मू-कश्मीर में को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने पुलवामा में तहरीक-उल-मुजाहिदीन के एक आतंकी को मार गिराया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए आतंकी का नाम शौकत भट बताया जा रहा है। तहरीक-उल-मुजाहिदीन का आतंकी शौकत भट बालामूला के पत्तन में पुलिस पार्टी पर हुए ग्रेनेट से हमले में शामिल था।
Jammu and Kashmir: A Tehreek-ul-Mujahideen (TuM) terrorist killed in Pulwama; he was wanted in grenade attack on a police party in Baramulla's Pattan. Arms and ammunition recovered.
— ANI (@ANI) October 18, 2018
सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोल बारूद बरामद किया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि विश्वसनीय इनपुट के आधार पर कि कुछ आतंकवादी बारामुल्ला-श्रीनगर हाइवे पर यात्रा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! दो सगे भाईयों ने नाबालिग बहन को बनाया हवस का शिकार, 4 साल तक किया बलात्कार
पुलिस दल ने बाबा तेंग पत्तन में एक चेकपॉइंट स्थापित किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान वाहनों में से एक को रोकने के लिए संकेत दिया गया था लेकिन वाहन के अंदर आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंक दिया था।
प्रवक्ता ने कहा कि इस हमले में एक पुलिस अधिकारी डीएसपी जाफर मेंहदी और दो अन्य घायल हो गए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jammu-Kashmir Baramulla Pattan Tehrik-ul-Mujahideen TuM Terrorists Shaukat Bhat killed Pulwama Crime News Security Force Indian Army CRPF BSF Police Party attack grenade Terrorists Shaukat Bhat Attack Arms जम्मू-कश्मीर बारामूला पत्तन तहरीक-उल-मुजाहिदीन आतंकी शौकत भट पुलवामा क्राइम न्यूज सुरक्षा बल इंडियन आर्मी सीआर