सुंजवान आतंकी हमला: घायल गर्भवती महिला ने दिया बच्ची को जन्म, सेना का किया शुक्रिया
जम्मू के सुंजवान सैन्य शिविर में हुए आतंकी हमले में घायल एक गर्भवती महिला ने अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया।

जम्मू के सुंजवान सैन्य शिविर में हुए आतंकी हमले में घायल एक गर्भवती महिला ने अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सुंजवान सैन्य शिविर में आतंकी हमले में एक गर्भवती महिला घायल हो गई थी।
महिला के घायल होने के बाद उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद महिला को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां C-सेक्शन के जरिए घायल महिला की डिलीवरी कराई गई।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्रः ओले पड़ने से 2 लोगों की मौत और 2 महिलाएं घायल, फसलों को भारी नुकसान
Army doctors saved life of a pregnant lady injured in terror attack on #SunjwanArmyCamp, she delivered a baby girl through c-section last night; lady says, 'I am very thankful to them for saving me and my baby' pic.twitter.com/iOSwLhsnrv
— ANI (@ANI) February 11, 2018
डिलीवरी के बाद महिला ने कहा कि मेरी और मेरी बच्ची की जान बचाने के लिए सेना का शुक्रिया अदा करती हूं। वहीं आर्मी अस्पताल में महिला का ऑपरेशन करने वाले सेना के डॉक्टर ने बताया कि यह रूटीन केस नहीं था। एक गायनोकलॉजिस्ट होने के नाते हमारी कोशिश होती है कि महिला अकेले आए और स्वस्थ बच्चे के साथ घर वापस जाए। उन्होंने कहा कि ये मेरे अस्पताल और टीम के लिए काफी खुशी का मौका है और मरीज भी बहुत खुश है।
गौरतलब है कि शनिवार तड़के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर लाइट इंफैंट्री की 36 ब्रिगेड के शिविर पर हमला किया था। सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन के 4 आतंकियों को मार गिराया। वहीं इस आतंकी हमले में सेना के 5 जवान समेत एक नागरिक की मौत हो गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App