जम्मू-कश्मीरः पीडीपी विधायक के घर पर तैनात एसपीओ दस हथियार लेकर भागा
श्रीनगर के जवाहर नगर में पीडीपी विधायक के घर पर तैनात एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शुक्रवार को कई राइफलें लेकर भाग गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 29 Sep 2018 12:52 AM GMT
श्रीनगर के जवाहर नगर में पीडीपी विधायक के घर पर तैनात एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शुक्रवार को कई राइफलें लेकर भाग गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि एसपीओ आदिल बशीर दस राइफलों के साथ लापता है। वह वाछी निर्वाचन क्षेत्र से पीडीपी के विधायक एजाज अहमद मीर के आवास पर गार्ड रूम में तैनात था।
A personal security officer (PSO) of MLA Wachi Aijaz Ahmad Mir decamped with 9 weapons including 7 AK 47 rifles. Police deployed for the security of MLA. Search operations on. High sound alerted. (Pic: PSO) pic.twitter.com/tLukf61JkS
— ANI (@ANI) September 28, 2018
एसपीओ दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले से ताल्लुक रखता है। वह पांच एके 47 राइफल, चार इंसास राइफल और एक पिस्तौल लेकर भाग गया।
एसपीओ को पकड़ने के लिए पूरी कश्मीर घाटी में एलर्ट घोषित कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किसी भी व्यक्ति को 2 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है जो पीएसओ आदिल बशीर को हथियारों के साथ पकडने में मदद करता है।
#UPDATE: Jammu & Kashmir Police has announced a reward of Rs 2 lakh to any person who helps in capturing personal security officer, Aadil Bashir along with the decamped weapons. https://t.co/8yO9Zx1pp2
— ANI (@ANI) September 28, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story