अनंतनाग मुठभेड़ में सेना ने मार गिराए 4आतंकी, एसपी वैद्य ने ट्वीट कर दी जानकारी
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सेना और आतंकवादियों की बीच हुई मुठभेड़ में चारों आतंकवादियों को मार गिराया। इस घटना की जानकारी जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर दी है।

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सेना और आतंकवादियों की बीच चल रही मुठभेड़ पर जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने बयान दिया है।
एसपी वैद्य ने कहा कि भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ शुरू हुई, हमें खबर मिली थी कि वहां 3-4 आतंकवादी छिपे हुए हैं।
Two more bodies of terrorists recovered, taking total number to 4. https://t.co/ws9OsU8cQU
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) June 22, 2018
एसपी वैद्य ने आगे कहा कि हमने 4 आतंकवादियों के शव बरामद किए हैं। एक पुलिसकर्मी शहीद हुए और 2 नागरिक घायल हुए हैं।
Encounter started in early hours of the morning, there was information of 3-4 terrorists' presence. 3 bodies (of terrorists) are being retrieved. 1 Policeman is reportedly martyred & 2 civilians are injuries: J&K DGP S.P. Vaid on encounter underway in Anantnag's Srigufwara pic.twitter.com/HrxmS3nMDo
— ANI (@ANI) June 22, 2018
इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आंतकवादियों के मौजूद होने की विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के इस जिले में श्रीगुफवारा क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि अंतिम खबर आने तक गोलीबारी जारी है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी है। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ नेशनल सिक्युरिटी गार्ड (एनएसजी) की तैनाती कर दी है। हुर्रियत और अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App