जम्मू-कश्मीर के मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी को भी मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। एक आतंकी को भी मार गिराया।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जमकर मुठभेड़ (Encounter) जारी है। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी (Terrorist) को मार गिराया। हालांकि मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षबलों को मुठभेड़ स्थल पर हिज्बुल मजाहिद्दीन के दो आतंकी छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जहां दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हो रही है।
माना जा रहा है कि जिन आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ चल रही है, उनमें से एक कश्मीर का है। फिलहाल मिली जानकारी के तहत एक जवान शहीद (Martyr) होने की खबर है। यह मुठभेड़ डोडा के गुडुना इलाके में हो रही है।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर ऑपरेशन को जारी रखा है। वहीं आतंकियों की फायरिंग का मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि एक घरों में अभी भी कई आतंकी छिपे हुए हैं।