शोपियां में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को किया ढेर, कश्मीर में बवाल शुरू
जम्मू-कश्मीर में शोपियां में सुरक्षाबलों द्वारा एनकाउंटर किए जाने के बाद पत्थरबाजों ने जमकर बवाल मचाया है। पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही पेट्रोल बम भी फेंका।

जम्मू-कश्मीर में शोपियां में सुरक्षाबलों द्वारा एनकाउंटर किए जाने के बाद पत्थरबाजों ने जमकर बवाल मचाया है। पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही पेट्रोल बम भी फेंका।
Shopian: Stone pelters attempt to disrupt operations of security forces in Killora village where 5 terrorists were gunned down. Forces retaliated, 20 stone pelters injured. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/uwQdhLtOBf
— ANI (@ANI) August 4, 2018
इधर पत्थरबाज बवाल मचाए हुए थे और उधर फारूक अब्दुला के घर पर अज्ञात बदमाशों ने हमला बोल दिया। सुरक्षा को ताक पर रखकर एक कार उनके परिसर में प्रवेश कर गई। सुरक्षा बलों ने कार चालक को मौत के घाट उतार दिया है।
There was an attempt of forceful entry into the house(Farooq Abdullah's) by an individual named Murfas Shah, resident of Poonch. He forced his way through the VIP gate in an SUV. He was unarmed. Investigation is underway: SD Singh Jamwal IG, Jammu Zone #JammuAndKashmir pic.twitter.com/LNC9hc14hv
— ANI (@ANI) August 4, 2018
उमर अब्दुला ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई चूंक के कारण सवाल उठाया है लेकिन इस तरह का हमला होने के कारण डर बना है। इसको लेकर उमर अब्दुला ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
Further details are awaited as the security personnel carry out the anti-sabotage checks & ascertain the background of the person who was able to force his way in to the house.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 4, 2018
इसे भी पढ़ें- यूपी में बड़ा सड़क हादसा, पांच कांवरियों की मौत, आठ घायल
जबकि कार चालक की मौत के बाद गाड़ी की जांच की गई है लेकिन गाड़ी में किसी प्रकार का विस्फोटक सामान नहीं मिला है। इसको लेकर कार चालक की मौत पर परिजन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
He was with me last night. He goes to gym daily & left for that today. I want to know why was he killed. Where were the security guards when he breached the gate? Why didn't they arrest him?: Father of man who was shot dead for forcefully entering F Abdullah's residence in Jammu pic.twitter.com/IKsD0vXm9E
— ANI (@ANI) August 4, 2018
बता दें कि सुबह में ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पांच आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया और इस दौरान एक स्थानीय व्यक्ति भी मारा गया। इसके बाद पत्थरबाजों ने पुलिस पर हमला बोला। कुंपवाड़ा में भी पुलिस ने आतंकियों को मार गिराया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App