जम्मू कश्मीर: अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक की गिरफ्तारी
जेकेएलएफ प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने मलिक के आवास को घेर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जम्मू कशमीर पुलिस ने अलगाववादी जेकेएलएफ नेता मोहम्मद यासीन मलिक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
जेकेएलएफ के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस ने आज मलिक के आवास को घेर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्हें तत्काल केंद्रीय कारा, श्रीनगर ले जाया गया।'
उन्होंने बताया कि बशीर अहमद राठेर, गुलाम गिलानी राठेर, फयाज अहमद मीर और मुश्ताक अहमद वानी सहित कई जेकेएलएफ कार्यकर्ता पहले से पुलिस हिरासत में हैं। प्रवक्ता ने कहा कि अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल को लेकर ये गिरफ्तारी हुई है।
इसे भी पढ़ें- ''कश्मीर को आजाद कराऊंगा, भारत कुछ नहीं कर सकता''
उन्होंने आरोप लगाया कि अलगाववादी नेताओं की शांतिपूर्ण राजनीतिक गतिविधियों को पूरी तरह प्रतिबंधित करना, मलिक को गिरफ्तार करना और सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद करना आम बात हो गयी है। एक पुलिस अधिकारी ने हालांकि इस बारे में विवरण देने से इनकार कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App