जम्मू-कश्मीरः लश्कर का एक आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबल में सुरक्षबलों ने बीती रात लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया। बता दें कि आतंकी पुलिस पिकेट पर हमला के दौरान ही मार गिराया गया।

कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबल में सुरक्षबलों बीती रात लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया। बता दें कि आतंकी पुलिस पिकेट पर हमला के दौरान ही मार गिराया गया।
J&K: One LeT terrorist was killed last night when he attacked a police picket at Anantnag's Achabal. He was involved in carrying out terror attacks on the security forces and civilian atrocities in the area;1 security personnel was injured in the incident,his condition is stable
— ANI (@ANI) September 8, 2018
बता दें कि आतंकी सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमला करने की फिराक में था। लेकिन जवानों ने उसकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया। लेकिन इस बीच सुरक्षा बल का एक जवना घायल हो गया। जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है।
बता दें कि लश्कर का एक आतंकी ढ़ेर किए जाने के बाद अब सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App