जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली एक और बड़ी कामयाबी, उधमपुर से 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उधमपुर के गूल तहसील के हराह गांव में सुरक्षा बलों ने 2 संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा है। संदिग्धों से गोला बारूद के साथ एके -47 असाल्ट राइफल और 8871 रूपये बरामद किए गए हैं।

सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उधमपुर के गूल तहसील के हराह गांव में सुरक्षा बलों ने 2 संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा है। संदिग्धों से गोला बारूद के साथ एके -47 असाल्ट राइफल और 8871 रूपये बरामद किए गए हैं।
Jammu and Kashmir: Security forces apprehend 2 suspected terrorist in village Harah of Gool Tehsil, Udhampur. One AK-47 assault rifle with ammunition, personal items & cash worth Rs. 8871/- recovered from their possession. pic.twitter.com/89xJOUmffy
— ANI (@ANI) May 13, 2019
डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अभिनव नवनीत ने बताया कि दोनों व्यक्ति दक्षिण कश्मीर के हैं और दोनों किशोरावस्था में हैं। सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि दोनों का इरादा लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी कैडर में शामिल होने का था।
Lt Col Abhinav Navneet, Defence PRO, Udhampur: Both individuals belong to South Kashmir and are in their teens. Sources confirmed that both intended to join terrorist cadre of Lashkar-e-Toiba. https://t.co/ucOzlSbaNA
— ANI (@ANI) May 13, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App