जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक जिंदा आंतकवादी पकड़ा
जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के टपर पट्टन से एक जिंदा आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक दिन में दूसरी बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने बारामुला जिले के टपर पट्टन से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक स्थानीय आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय आतंकवादी जुनैद फारूक पंडित को गिरफ्तार किया।
DIG Baramulla M Suleman: One Chinese pistol, 13 live rounds and 2 magazines have been recovered from local terrorist Junaid Farooq Pandith of Hizbul Mujahideen. His questioning is underway. pic.twitter.com/yskjpyHLB5
— ANI (@ANI) February 22, 2020
सुरक्षाबलों ने बारामुला जिले के टपर पट्टन में छापेमारी के दौरान इस आतंकवादी को गिरफ्तार किया था। वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में संगम में शनिवार तड़के सुबह मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को जवानों ने मार गिराया था।
शुक्रवार देर रात बिजबेहरा के संगम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर लिखा था। संगम एनकाउंटर में पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने 2 लश्कर के आतंकवादियों को मार गिराया गया। हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।