एक दिन ऐसा आएगा, जब PoK के लोग खुद करेंगे भारत में शामिल होने की मांगः सत्यपाल मलिक
सत्यपाल मलिक ने कहा कि देश की नजर में एक राज्यपाल एक ऐसा व्यक्ति है जो गोल्फ खेलता है और जनता के लिए कुछ नहीं करता है। वह तो बस अपने शासन के दौरान आराम करता है। लेकिन बीते एक साल में इतना काम किया जितना चुनी हुई सरकार ने नहीं किया।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि जब मैं जम्मू-कश्मीर की कमान संभालने आया तो प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा कि जम्मू-कश्मीर को इतना चमकाएं कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के लोग सीमा पार करना चाहें, यहां आएं और कहें कि यह हमारा कश्मीर है।
Jammu & Kashmir Governor Satya Pal Malik: When I came to take charge of Jammu and Kashmir, Prime Minister told me that make J&K shine so much that people of Pakistan Occupied Kashmir (PoK) wish to cross border, come here, and say 'this is our Kashmir'. pic.twitter.com/cAaXHJNF7w
— ANI (@ANI) September 14, 2019
मलिक ने कहा कि एक दिन ऐसा भी होगा, जब पाक अधिकृत कश्मीर में रहने वाले लोग भारत का हिस्सा बनने की मांग करेंगे। मलिक ने कहा कि उन्होंने एक साल में किसी भी चुनी हुई सरकार की तुलना में अधिक काम किया है।
कठुआ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की नजर में एक राज्यपाल एक ऐसा व्यक्ति है जो गोल्फ खेलता है और जनता के लिए कुछ नहीं करता है। वह तो बस अपने शासन के दौरान आराम करता है। लेकिन हमने पिछले 1 साल में जितना काम किया है, मुझे नहीं लगता कि एक चुनी हुई सरकार भी इतना काम करती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App