जम्मू-कश्मीर की समस्या का एकमात्र ''समाधान'' उसे स्वायत्तता देना है: उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की दशकों पुरानी समस्या का एकमात्र ''व्यावहारिक समाधान'' उसे स्वायत्तता देना है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की दशकों पुरानी समस्या का एकमात्र 'व्यावहारिक समाधान' उसे स्वायत्तता देना है।
पार्टी पदाधिकारियों की प्रांतीय बैठक को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि समय आ गया है कि भारत सरकार जम्मू कश्मीर विधानसभा में 2000 में पारित स्वायत्तता के प्रस्ताव को लागू करे।
High time for government of India to implement the resolution of autonomy. It is the only pragmatic solution to the age old problem. J&K is a unique state & needs special dispensation in terms of regional autonomy to satisfy the needs of the state: Omar Abdullah, NC (File Pic) pic.twitter.com/87FXTwwKfh
— ANI (@ANI) October 24, 2018
उन्होंने कहा कि इस पुरानी समस्या का यही एकमात्र व्यावहारिक समाधान है। जम्मू कश्मीर एक विशेष राज्य है और राज्य की जरूरतों को पूरा करने के लिये क्षेत्रीय स्वायत्ता के संदर्भ में उसे विशेष व्यवस्था की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें- CBI चीफ 'राफेल घोटाले' के कागजात इकट्ठा कर रहे थे, उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेजा: राहुल गांधी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि घाटी में हालात दिन प्रतिदिन गंभीर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य भर में प्रतिदिन हमें हत्याओं, मुठभेड़ों, कार्रवाइयों, घेराबंदी और तलाशी अभियानों के बारे में सुनने को मिलता है।
दक्षिण (कश्मीर) पहले ही उबल रहा था लेकिन अब श्रीनगर में भी भारी गोलीबारी होने लगी है। ऐसा लगता है कि सरकार कश्मीर पर अपनी पकड़ खो चुकी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- national conference omar abdullah demand jammu kashmir problem autonomy of jammu kashmir omar abdullah indian government jammu kashmir assembly resolution of autonomy jammu kashmir special state killing encounter siege search operation hindi news jammu kashmir news नेशनल कॉन्फ्रेंस उमर अब्दुल्ला की मांग जम्मू-कश्मीर समस्या जम्मू-कश्मीर को स्वायत्तत