जम्मू-कश्मीर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो जवान पुलवामा में शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में एक एनकाउंटर के दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में एक एनकाउंटर के दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद होने की खबर है। सेना को खबर मिली थी कि पंपोर के सांबूरा गांव में दो से तीन आंतकी छिपे हुए हैं।
Pulwama (J&K) Encounter: Total 2 security personnel lost their lives in encounter w/terrorists in Samboora village, last night.
— ANI (@ANI) November 3, 2017
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलवामा में गुरुवार देर रात सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों के एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी मार गिराया। वहीं दूसरी तरफ दो जवान भी शहीद हो गए हैं।
J&K: The terrorist who was gunned down in the encounter at Pulwama's Samboora village belonged to JeM & was named Badar.
— ANI (@ANI) November 3, 2017
सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी
इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सर्च ऑपरेशन की शुरुआत में ही आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोलियों की बौछार कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक आतंकी को मौके पर ही मार गिराया।
इससे पहले भी जवान हुआ था शहीद
जानकारी के लिए बता दें कि बीती 29 अक्टूबर को कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी का एक जवान शहीद हो गया था।
लश्कर के दो टॉप कमांडर ढेर
वहीं इससे पहले 13 अक्टूबर को पुलवामा के ही लिटर गांव में सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान लश्कर के दो टॉप कमांडर्स को भुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App