J&K के प्रधान सचिव ने कहा: आंदोलनों पर कहीं भी व्यावहारिक रूप से कोई प्रतिबंध नहीं
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव रोहित कंसल ने बताया कि आज (गुरुवार) राज्यपाल ने जम्मू और कश्मीर में सेब के लिए पहली बार समर्थन मूल्य आधारित खरीद प्रणाली शुरू की। हमने किसानों द्वारा उन्हें दी जाने वाली दरों के साथ-साथ परिवहन के मुद्दों के बारे में उठाए गई चिंताओं पर ध्यान दिया है। यह योजना इन सभी चिंताओं को दूर करती है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव रोहित कंसल ने बताया कि आज (गुरुवार) राज्यपाल ने जम्मू और कश्मीर में सेब के लिए पहली बार समर्थन मूल्य आधारित खरीद प्रणाली शुरू की। हमने किसानों द्वारा उन्हें दी जाने वाली दरों के साथ-साथ परिवहन के मुद्दों के बारे में उठाए गई चिंताओं पर ध्यान दिया है। यह योजना इन सभी चिंताओं को दूर करती है।
J&K Principal Secy Rohit Kansal: Today, Governor launched 1st ever support price based procurement system for apples in J&K, we've taken note of concerns raised by farmers regarding rates offered to them, as well as transportation issues, this scheme addresses all these concerns. pic.twitter.com/jR5WXyAhSJ
— ANI (@ANI) September 12, 2019
उन्होंने बताया कि कहीं भी आंदोलन पर व्यावहारिक रूप से कोई प्रतिबंध नहीं है, लैंडलाइन काम कर रहे हैं। मोबाइल कम्युनिकेशन को लेकर सीमा पार से जबर्दस्त उकसावे की कार्रवाई जारी है।
J&K Principal Secretary, Rohit Kansal: There are practically no restrictions on movement anywhere, landlines are functional. Regarding mobile communication there continues to be tremendous provocation from across the border, therefore, any decision must factor that provocation. pic.twitter.com/hD9GXOSpsm
— ANI (@ANI) September 12, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App