जम्मू-कश्मीर: आंतकियों को पकड़वाओं, इनाम पाओ- पुलिस ने जारी किए पोस्टर
जम्मू-कश्मीर के किश्वाड़ में सक्रिय सात आतंकिया का पुलिस ने बुधवार को पोस्टर जारी किया है। इन आतंकियों पर इनाम भी रखा गया है। जो कोई भी व्यकित इन आतंकियों के बारे में सूचना देगा उसे पुलिस के द्वारा इनाम दिया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के किश्वाड़ में सक्रिय सात आतंकिया का पुलिस ने बुधवार को पोस्टर जारी किया है। इन आतंकियों पर इनाम भी रखा गया है। जो कोई भी व्यकित इन आतंकियों के बारे में सूचना देगा उसे पुलिस के द्वारा इनाम दिया जाएगा।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक किश्वाड़ के एसएसपी ने कहा कि लोगों की जागरुक करने के लिए वांछित आतंकियों के पोस्टरों को जारी किया गया है। ताकि किसी भी व्यक्ति को इन आतंकियों के बारे में जानकारी मिले तो हमे सूचना दे सके।
J&K: Police in Kishtwar release posters of 7 active terrorists&announce cash rewards&job for any info about them. SSP Kishtwar says,"Ppl should be aware about militants who are wanted&those who wish to inform us about them can contact us. Informant's identity will be kept secret" pic.twitter.com/1H6LLylP9a
— ANI (@ANI) March 27, 2019
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग हमें आतंकियो के बारे में जानकारी देना चाहते हैं कि वे हमसे संपर्क कर सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान को छुपाकर रखा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजित परिहार की हत्या और डिप्टी कमिश्नर के अंगरक्षक से एके 47 राइफल छीनने के संदेह में इन आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App