जम्मू कश्मीर: लद्दाख में खुलेगी पहली यूनिवर्सिटी, पीएम मोदी ने रखी आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में पहले विश्वविद्यालय ‘यूनिवर्सिटी ऑफ लद्दाख'' (University Of ladakh) की आधारशिला रविवार को रखी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में पहले विश्वविद्यालय ‘यूनिवर्सिटी ऑफ लद्दाख' (University Of ladakh) की आधारशिला रविवार को रखी। जम्मू क्षेत्र में एक आईआईटी (IIT) और एक आईआईएमसी (IIMC) के अलावा कुल चार विश्वविद्यालय हैं, वहीं कश्मीर घाटी में तीन विश्वविद्यालय और एक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) है।
पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख के पास अब पहला क्लस्टर विश्वविद्यालय है, जिससे लेह, करगिल, नुब्रा, जंस्कर, द्रास और खलतसी के डिग्री कॉलेज संबद्ध हैं। पीएम ने कहा कि लेह और करगिल में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय होंगे। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 15 दिसंबर को लद्दाख क्षेत्र में पहले विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- University Of Ladakh pm modi modi jammu kashmir visit pm modi in leh central government sabka saath sabka vikas ladakh autonomous hill development vouncil act lahdc act hindi news breaking news jammu kashmir news पीएम मोदी मोदी का जम्मू कश्मीर दौरा पीएम मोदी लेह में केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास लद्दाख ऑटोनॉमस हिल ड�