''केवल PM मोदी के पास है, कश्मीर समस्या का इलाज''
महबूबा ने कहा कि हमको दलदल से कोई अगर बाहर निकाल सकता है, तो वह पीएम मोदी हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 May 2017 1:37 PM GMT
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती घाटी में बढ़ते आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा, 'हमको दलदल से कोई अगर बाहर निकाल सकता है, तो वह पीएम मोदी हैं।'
Humein daldal se koi agar bahar nikal sakta hai toh, woh PM Modi hain. Woh jo faisla karenge mulk support karega: J&K CM Mehbooba Mufti pic.twitter.com/bTOIGRrVBf
— ANI (@ANI_news) May 6, 2017
महबूबा ने कहा, 'वह जो फैसला करेंगे, मुल्क सपोर्ट करेगा।' उन्होंने कहा कि पहले वाले पीएम भी पाकिस्तान जाना चाहते, पर जुर्रत नहीं की। पीएम मोदी लाहौर गए, यह ताकत की निशानी है।
Pehle wale PM bhi Pak jana chahte, par zurrat nahi ki. PM Modi Lahore gaye yeh taqat ki nishani hai : J&K CM Mehbooba Mufti pic.twitter.com/hs9eyqq0Yl
— ANI (@ANI_news) May 6, 2017
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा ने ये बयान घाटी में दिनों दिन बिगड़ रहे हालातों के मद्देनजर दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में बिगड़ते हालातों का असर जम्मू और लद्दाख पर भी पड़ता है।
महबूबा ने ये बात महिलाओं के एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या 70 साल पुरानी है। उन्होंने कहा, 'मेरे पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद और अटल बिहारी वाजपेयी ने कश्मीर में शांति प्रक्रिया की शुरुआत की।'
महबूबा ने कहा कि अब उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद इस दुनिया में नहीं रहे और वाजपेयी सरकार नहीं है। उन्होंने कहा, 'यूपीए सरकार सोचती थी कि कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं, लेकिन अब यह बदतर हो गए हैं।'
Kashmir situation not good,it affects Jammu also:J&K CM M Mufti on Congress's GS Charak's statement that no developmental work done in Jammu pic.twitter.com/86g07HVvQl
— ANI (@ANI_news) May 6, 2017
उन्होंने ये भी कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story