पीडीपी प्रवक्ता का विवादित बयान, आतंकियों की मौत पर शोक जाहिर करने पर कोई रोक नहीं
जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के प्रमुख प्रवक्ता रफी अहमद मीर ने आतंकियों के लेकर विवादित बयान दिया है।

जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के प्रमुख प्रवक्ता रफी अहमद मीर ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में स्थानीय आतंकवादियों की हत्या पर शोक प्रकट करने पर कोई रोक नहीं है।
बता दें कि पीडीपी के प्रमुख प्रवक्ता रफी अहमद मीर ने कहा कि सीआरपीएफ का जवान हो या स्थानीय आतंकवादी, शोक प्रकट करने पर कोई रोक नहीं है।
ये भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा से फोन पर बदतमीजी, आरोपी गिरफ्तार
यह सुरक्षा स्थिति पर निर्भर करता है, कई बार हम जा सकते हैं और कई बार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सत्ता में आने से पहले भी पार्टी की सुरक्षाबलों के अभियान में मारे गए स्थानीय आतंकवादियों के परिजनों से मिलने की नीति थी।
हालांकि उन्होंने बताया कि पीडीपी की ये नीति रही है कि जब कोई स्थानीय आतंकी मारा जाता था, मैं उसके परिवार से मिलकर शोक जाहिर किया करता था और उस दौरान पार्टी प्रमुख भी यही किया करता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App