अनुच्छेद 35-ए पर बोलीं महबूबा मुफ्तीः आग से मत खेलो, नहीं तो J&K के लोग तिरंगे की जगह थामेंगे दूसरा झंडा
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 35-ए को लेकर केंद्र सरकार को चेतावनी दी है। महबूबा ने कहा कि आग से मत खेलें, 35-ए का बाजा न बजाएं। अगर ऐसा हुआ तो वो देखना पड़ेगा जो 1947 से अब तक नहीं हुआ है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Feb 2019 7:01 PM GMT
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 35-ए को लेकर केंद्र सरकार को चेतावनी दी है।
PDP leader Mehbooba Mufti: Don't play with fire; don't fiddle with Article-35A, else you will see what you haven't seen since 1947, if it's attacked then I don't know which flag people of J&K will be forced to pick up instead of the tricolour. pic.twitter.com/8we431nID5
— ANI (@ANI) February 25, 2019
महबूबा ने कहा कि आग से मत खेलें, 35-ए का बाजा न बजाएं। अगर ऐसा हुआ तो वो देखना पड़ेगा जो 1947 से अब तक नहीं हुआ है। अगर इस पर हमला किया जाता है तो मैं नहीं जानती कि जम्मू-कश्मीर के लोग तिरंगे की जगह कौन सा झंडा पकड़ने को मजबूर हो जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story