जम्मू-कश्मीर: अरनिया सेक्टर और आसपास के इलाकों में फिर पाक की तरफ से फायरिंग जारी, 6 लोग घायल
रामजान के पाक महीने में भी पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। सेना के संघर्ष विराम के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर फायरिंग जारी है।

रामजान के पाक महीने में भी पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। सेना के संघर्ष विराम के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर फायरिंग जारी है।
एएनआई के मुतबाकि, जम्मू-कश्मीर के अरनिया में एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। वहीं आरएस पुरा और रामगढ़ सेक्टर में भी रात से भारी गोलीबारी जारी है।
Pakistan violates ceasefire in Arnia sector of #JammuAndKashmir. pic.twitter.com/Dl6JfVVZpv
— ANI (@ANI) May 22, 2018
बात दें कि सोमवार को भी पाकिस्तान की तरफ से इन इलाकों में गोलीबारी की गई थी जो रात से सुबह तक होती रही है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ सेना के जवाब पाकिस्तान की इस कार्रवाई का मोहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इस फायरिंग में एक बच्चे की मौत हो गई है और 6 नागरिकों के घायल होने की खबर है।
अधिकारियों का कहना है कि कि नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई इलाकों में सीमा पार से गोलीबारी की गई जिसका भारतीय सैनिकों ने माकूल जवाब दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App