पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन, 1 की मौत
पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में अंधाधुंध गोलाबारी की।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 May 2017 9:45 AM GMT
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। बुधवार 10 मई की रात घाटी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में अंधाधुंध गोलाबारी की।
Rajouri(J&K): Ceasefire violation by Pakistan in Nowshera sector, one woman dead and one injured,firing still going on pic.twitter.com/9ATJacwLvL
— ANI (@ANI_news) May 10, 2017
घाटी में पुखरनी निवासी 35 वर्षीय एक महिला पाक की इस गोलीबारी के लपेटे में आ गई, गोली लगने से उसकी मौत हो गई। मृतका का नाम अख्तर बी है।गोलीबारी में अख्तर बी के पति मोहम्मद हनीफ भी बुरी तरह जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें नौशेरा अस्पताल ले जाया गया है।
भारत ने भी पाक की तरफ से हो रही इस फायरिंग पर जवाबी कारवाई की। पाक ने तो पहले थोड़ा देर देर में रुक रुक कर फायरिंग की लेकिन मध्य रात्रि के बाद धुआंधार गोलीबारी शुरू कर दी।
पाक ने घाटी के नौशेरा सेक्टर के झांगड़, सेर, मकड़ी इलाके में मोर्टार से फायरिंग की। कयास लगाए जा रहे हैं कि पाक इस फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story