खुलासा: शुजात बुखारी की हत्या में पाक का हाथ, पुलिस ने की पुष्टि
पुलिस ने पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल लश्कर के फरार आतंकवादी एवं पाकिस्तानी नागरिक सहित तीन लोगों की पहचान कर ली है।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल लश्कर ए तैयबा के फरार आतंकवादी एवं पाकिस्तानी नागरिक नवीद जट सहित तीन लोगों की पहचान कर ली है। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने यहां दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो स्थानीय लोगों की भी पहचान की है। माना जाता है कि वे दक्षिणी कश्मीर के एक गांव के रहने वाले हैं। पुलिस साक्ष्यों की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि बुखारी को मारने की साजिश के बारे में ब्योरा हाल में कुलगाम में हुई मुठभेड़ों में से एक की जांच के दौरान सामने आया।
इस दौरान पुलिस को इस बारे में साक्ष्य मिले कि 14 जून को पत्रकार की हत्या से कुछ मिनट पहले सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल पर दिखे तीन आतंकवादियों में बीच में जट बैठा था।
इस साल फरवरी में एस एम एच एस अस्पताल से फरार हुआ जट लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर निवासी एक ब्लॉगर की भी पहचान की गई है जो अब पाकिस्तान में रह रहा है। पिछले साल बुखारी के दुबई सम्मेलन में शामिल होने के बाद ब्लॉगर ने उनके खिलाफ एक घृणा अभियान की शुरुआत की थी।
स्थानीय दैनिक राइजिंग कश्मीर के प्रधान संपादक बुखारी की गत 14 जून को प्रेस एंक्लेव स्थित उनके कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में बुखारी के दो निजी सुरक्षा अधिकारी भी मारे गए थे।
इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने हमलावरों की सीसीटीवी फुटेज जारी की थी जो मोटरसाइकिल पर सवार थे। एक हमलावर ने जहां हेल्मेट पहन रखा था तो एक अन्य ने मास्क पहन रखा था।
पुलिस ने बुखारी की हत्या का आरोप लश्कर ए तैयबा पर लगाया है, वहीं आतंकी संगठन ने इससे इनकार किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App