ऑपरेशन ऑल आउट: कुपवाड़ा में एक और आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी, पैरा स्पेशल फोर्स और सीआरपीएफ ने इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया है।

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित गुज्जर पट्टी इलाके के जंगल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
आतंकियों के खिलाफ जारी इस ऑपरेशन में एक आतंकी को मार गिराने की खबर है। वहीं इस ऑपरेशन में पैरा स्पेशल फोर्स का एक जवान शहीद हुआ है,जबकि सेना के 3 अन्य जवान घायल हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेना की ओर से कश्मीर के कई इलाकों में सोमवार शाम से ही गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।
इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार का बड़ा फैसला, घाटी में 4500 से ज्यादा पत्थरबाजी के केस हटेंगे!
इसी ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली।
इस जानकारी पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स,जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी, पैरा स्पेशल फोर्स और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा इस इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया।
हंदवाड़ा में मार गिराए गए थे 3 आतंकी
इसी दौरान सख्त घेराबंदी देखकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की जिसके बाद ऑपरेशन में शामिल जवानों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई के दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया। बताया जा रहा है कि गुज्जर पट्टी की जंगलों में सेना को 2-3 आतंकियों के घिरे होने की सूचना मिली है जिसके बाद इस इलाके में सख्त सुरक्षा घेरा बनाया गया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह भी सेना के एक सर्च ऑपरेशन के दौरान कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App