जम्मू-कश्मीर: घाटी में सेना का सर्च ऑपरेशन खत्म, एके-47 समेत कई सामान बरामद, एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है वहीं सर्च ऑपेशन के दौरान एके47, 4 मैगजीन और 2 ग्रेनेड मिले हैं।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है वहीं सर्च ऑपेशन के दौरान एके47, 4 मैगजीन और 2 ग्रेनेड मिले हैं।
In a brief encounter, one LeT terrorist named Shafat Wani of Baramulla was killed, 1 AK-47, 4 magazines, 2 grenades & war like stores recovered from him. His elimination was a big success for us: AK Nair,CO 53 RR on one terrorist gunned down in J&K's Budgam in early morning hours pic.twitter.com/tY7OJ8qc8P
— ANI (@ANI) March 25, 2018
बता दें कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने इस आतंकी को घेर लिया था। जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान गोली बारी में इसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ बीते शनिवार को अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।
#JammuAndKashmir: One terrorist gunned down in an encounter between security personnel & terrorists in Budgam's Arizal Village.
— ANI (@ANI) March 24, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App