जम्मू-कश्मीर : आर्टिकल 35ए पर केंद्र को उमर अब्दुल्ला की धमकी...
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 35ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले ही घाटी में तनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार को चेतावनी दे दी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Feb 2019 2:46 PM GMT
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 35ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले ही घाटी में तनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार को चेतावनी दे दी है।
एएनआई के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अभी केंद्र और राज्य सरकार पर चुनाव कराने की जिम्मेदारी है। इसलिए चुनवा करवाएं और लोगों को निर्णय लेने दें। नई सरकार स्वयं अनुच्छेद 35 ए को सुरक्षित रखने की दिशा में काम करेगी।
Omar Abdullah, National Conference: The Centre and Governor have only one responsibility right now that is to hold elections. So, hold elections, let people take the decision, the new government will itself work towards safeguarding Article 35A. pic.twitter.com/zn3vGS754e
— ANI (@ANI) February 25, 2019
35ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होने है ऐसे में सुनवाई को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं केंद्र ने राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं तो वहीं लोगों से मेडिकल सुविधा और आम चीजों को अपने पास रखने के लिए भी कह गया है।
आर्टिकल 35 ए
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 35ए को लेकर राज्य और केंद्र आमने सामने हैं। 1954 में पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने आर्टिकल 35ए को लागू किया था। बता दें कि आर्टिकल 35ए धारा 370 का हिस्सा है। जिसके मुताबिक जम्मू-कश्मीर के अलावा भारत के किसी भी राज्य के नागरिक को यहां कोई संपत्ति खरीदने का अधिकार नहीं देता है और वहां के नागरिक को भी नहीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story